उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर महिला की मौत - थाना घाटमपुर

यूपी के कानपुर में निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर महिला की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मौत.
मौत.

By

Published : Jul 7, 2020, 1:56 AM IST

कानपुर:थाना घाटमपुर क्षेत्र में एक निर्माणाधिन स्कूल की छत से गिरकर महिला मजदूर की मौत हो गई. स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद आनन-फानन में महिला को सीएससी घाटमपुर पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घाटमपुर कोतवाली के कस्बे क्षेत्र में बने एक स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान एक महिला मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई. उक्त महिला स्कूल की तीसरी मंजिल पर कार्य कर रही थी. इसी दौरान अचानक वह छत से नीचे गिर गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में महिला मजदूर को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक महिला मजदूर छत्तीसगढ़ के मुंगेर जिले की रहने वाली थी. अपना जीवन-यापन करने के चलते घाटमपुर के विद्यालय में काम करने आई थी. हालांकि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details