उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदी में क्षत-विक्षत हालत में उतराता मिला युवती का शव - कानपुर में युवती का शव

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव में रविवार शाम उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब क्षत विक्षत अवस्था मे एक अज्ञात युवती का शव नदी में उतराता हुआ मिला.

kanpur
नदी में मिला युवती का शव

By

Published : Feb 22, 2021, 6:33 AM IST

कानपुरःसाढ़ थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव में रविवार शाम उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब क्षत विक्षत अवस्था मे एक अज्ञात युवती का शव नदी में उतराता हुआ मिला. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

क्षत विक्षत अवस्था मे नदी में उतराता मिला शव
साढ़ थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव के पास पांडव नदी में एक अज्ञात युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था मे तैरता हुआ मिला. जिसके चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में उतरा रहे शव को बाहर निकलवाया. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक युवती की शिनाख्त जारी
सूचना पर पहुंचे साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का शव काफी दिन पुराना है. युवती ने जीन्स और टी-शर्ट पहनी हुई है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक युवती के शिनाख्त के प्रयास भी किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details