कानपुर: जिले के थाना शिवराजपुर के भैंसऊ गांव में शुक्रवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत में पेड़ पर शव लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भैंसऊ निवासी राजनारायण की पत्नी माया देवी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजनारायण ने बताया कि पत्नी मानसिक तौर पर परेशान रहती थी. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया.