कानपुर: जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा पाश इलाके में सोमवार को एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला मूलरूप से पुखरायां गांव की रहने वाली थी और यहां अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी.
फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी
कानपुर: जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा पाश इलाके में सोमवार को एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला मूलरूप से पुखरायां गांव की रहने वाली थी और यहां अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी.
फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि, महिला का पति किसी काम से अपने गांव पुखरायां गया हुआ था. इसी बीच महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने कई बार महिला को आवाज दी. मगर कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने जगले से कमरे के भीतर झांककर देखा तो महिला को पंखे से लटकता देखकर सन्न रह गया. जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और घटना की जांच करायी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:कानपुर: बजरंग दल के प्रांतीय सम्मलेन में हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी
बहन की शादी दो साल पहले हुई थी, जिसके बाद से बहन बीमार चल रही थी. बहन का पति से भी आये दिन विवाद हुआ करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-मनोज, मृतका का भाई