उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखें पुलिस की गुंडई, पहले महिला को मारा-पीटा, फिर बाल खींच ले आई थाने - कानपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महिला पुलिस ने एक महिला को जमकर पीटा और बाल खींचकर थाने ले आई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पुलिस ने महिला का पीटा.

By

Published : Aug 21, 2019, 10:27 PM IST

कानपुर: जनपद में मामूली झगड़े में पहुंची डायल 100 की पुलिस टीम ने महिला को पहले घर से सरेराह खींच थप्पड़ों और लातों से जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस महिला के बाल पकड़कर सड़क पर खींचते हुए थाने ले गई. इस दौरान पुलिस की गुंडई की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है.

पुलिस ने महिला की सरेआम पिटाई की.

क्या है पूरा मामला-

  • थाना पनकी क्षेत्र के गंगागंज इलाके में रहने वाली शाजिया नाज के घर के सामने गोलगप्पे का ठेला लगता है.
  • बीती शाम को गोलगप्पे वाले ने एक छोटे लड़के को किसी बात पर पीट दिया.
  • गोलगप्पे वाले की इस हरकत के विरोध में शाजिया ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि छोटे बच्चे को क्यों मार रहे हो.
  • गोलगप्पे वाले ने डायल 100 को फोन पुलिस बुला ली.
  • महिला सिपाही ने पहले तो शाजिया को घर के अंदर से बाहर घसीट कर निकला और फिर सरेराह थप्पड़ों और लातों से जमकर पिटाई कर दी.
  • इसके बाद महिला सिपाही शाजिया के बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने तक ले गई.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की विवेचना की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संजीव सुमन, एसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details