उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला अधिवक्ता ने बिल्हौर SO पर लगाए ये गंभीर आरोप - बिल्हौर एसओ

कानपुर में एक महिला अधिवक्ता ने बिल्हौर थाने के एसओ पर अभद्रता का आरोप लगाया है. अधिवक्ता ज्योति राणा ने सीएम को शिकायत पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

अधिवक्ता ज्योति राणा
अधिवक्ता ज्योति राणा

By

Published : Dec 9, 2020, 6:16 PM IST

कानपुर:जिले का बिल्हौर थाना किसी ना किसी मामले को लेकर आये दिन विवादों में बना रहता है. ताजा मामले में एक महिला अधिवक्ता ने बिल्हौर एसओ पर अभद्रता का आरोप लगाया है. अधिवक्ता ज्योति राणा ने सीएम को शिकायत पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

एसओ प्रयाग नारायण वाजपेयी

अधिवक्ता ज्योति राणा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. उन्होंने सीएम को प्रार्थना पत्र लिखकर बिल्हौर एसओ प्रयाग नारायण वाजपेयी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. अधिवक्ता का आरोप है कि अपने किसी परिजन के मामले में जमानत के कागजात का वेरीफिकेशन के लिए वह थाने गई थीं. जहां वह एसओ बिल्हौर प्रयाग नारायण वाजपेयी से मिलीं और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. अधिवक्ता का आरोप है कि, बिल्हौर एसओ ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही उनके परिजनों को 3 दिन तक थाने के चक्कर लगवाए.

शिकायत पत्र

महिला अधिवक्ता का कहना है इस पूरे मामले से एसएसपी कानपुर को अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक बिल्हौर एसओ पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details