उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस का अनोखा अभियान, पहले चालान फिर हेलमेट दान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस पहले हेलमेट न लगाने वाले चालकों के चालान काट रही है, जिसके बाद उन्हें हेलमेट दिया दा रहा है.

By

Published : Nov 28, 2019, 2:16 AM IST

etv bharat
आइजी ने बांटे हेलमेट..

कानपुर: जिले में पुलिस ने बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अनोखा अभियान छेड़ दिया है. पुलिस अब हेलमेट न लगाने वाले चालकों का चालान काटकर उनको मौके पर ही निशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराएगी.

जानकारी देते आइजी मोहित अग्रवाल.

कानपुर पुलिस का अनोखा अभियान

यातायात माह के अंतर्गत कानपुर पुलिस ने बगैर हेलमेट चालकों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. इस अनोखे अभियान की शुरुआतत बड़े चौराहे से की गई. आईजी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कानपुर के बड़े चौराहे पर बगैर हेलमेट चालकों का चालान काटकर उनको निशुल्क हेलमेट दिया गया.

ये भी पढ़ें:-हाथरस में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग

जो लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैं. ऐसे लोगो का चालान काटकर उनको निशुल्क हेलमेट दिया जा रहा है. वाहन चालक हेलमेट पहनकर जब अपने घर पहुंचेगा तब अपने आस-पास रहने वाले लोगों को इस बारे में बताएगा, जिससे लोग जागरूक होंगे.
-मोहित अग्रवाल, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details