उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महिला ने की वाइफ स्वैपिंग की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - एसएसपी कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वाइफ स्वैपिंग का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति अक्सर फार्म हाउस में नाइट पार्टी करता है और एक दूसरे की पत्नियों की अदला-बदली करते हैं.

dfgमहिला ने लगाया वाइफ स्वैपिंग आरोप.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:14 AM IST

कानपुर: जिले में एक पति ने व्यापार बढ़ाने के पत्नी पर दूसरे आदमी के साथ रात गुजारने का दबाव डाला. महिला ने जब इनकार किया तो, उसकी पिटाई कर उसको जान से मारने की धमकी दी गई. महिला ने इसकी शिकायत एडीजी प्रेम प्रकाश से की जिसपर महिला के पति और उसके दोस्तों पर वाईफ स्वैपिंग का मुकदमा दर्ज किया गया.

महिला ने लगाया वाइफ स्वैपिंग आरोप.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

पीड़ित महिला ने लगाया वाइफ स्वैपिंग आरोप

  • उसका पति अक्सर फार्म हाउस में नाइट पार्टी करता है.
  • वहां पर उसके कई दोस्त शराब पीने के बाद नग्न होकर डांस करते है.
  • इसके बाद एक दूसरे की पत्नियों की अदला-बदली करते है.
  • महिला का कहना है कि उस पर भी इस तरह का दबाव बनाया गया, जब उसने मना कर दिया तो, उसकी पिटाई कर घर के बाहर निकाल दिया.
  • पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो एडीजी से मिली.
  • एडीजी के आदेश के बाद महिला के पति और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
  • पीड़ित महिला इस समय अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही है और उसको वहां पर भी जान से मारने की धमकी मिल रही है.

महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.
- अनंत देव तिवारी, एसएसपी, कानपुर नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details