कानपुर:गोरखपुर में हुए मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले(Manish Gupta murder case) में मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को KDA में नौकरी मिल गई है. मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. केडीए अधिकारियों ने घर पहुंच कर नियुक्ति पत्र सौंपा है. मीनाक्षी मंगलवार को केडीए में ओएसडी पद पर ज्वाइन करेंगी.
बता दें कि कानपुर के रहने वाले मनीष गुप्ता अपने व्यापार के काम से गोरखपुर गए हुए थे. जहां वह एक होटल में रुके थे. वहीं, जांच के आदेश पर गोरखपुर पुलिस उस होटल के कमरे में पहुंची, जहां कानपुर के व्यापारी मनीष रुके हुए थे. व्यापारी मनीष और गोरखपुर पुलिस में गर्मा-गर्मी हुई, जिसके बाद गोरखपुर पुलिस द्वारा व्यापारी मनीष को इतना मारा गया कि उनकी मौत हो गई थी.