कानपुर: शहर में कुछ दिन पहले हुए ऋषभ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, दवाइयों के ओवरडोज से ऋषभ की मौत हुई थी. चौकाने वाली बात भी सामने आई है कि ऋषभ को दवाइयों का ओवरडोज देने वाली उसकी पत्नी ही थी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. पति को मारने का आइडिया उसे क्राइम सीरियल से मिला था. ऐसा करने से पहले पत्नी ने अपने पति ऋषभ पर प्रेमी के जरिये जानलेवा हमला कराया था. फिलहाल कानपुर की सचेंडी पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.
कल्याणपुर शिवली रोड निवासी ऋषभ अपनी पत्नी सपना के साथ रहता था. 27 नवंबर को ऋषभ अपने दोस्त मनीष के साथ चकरपुर स्थित गांव में शादी-समारोह में गया था. वहां से घर वापस आते समय ऋषभ पर अचानक हमला हुआ था. हमले में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्वरूप नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक दिसंबर को ऋषभ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. हालांकि, 3 दिसंबर को ऋषभ की तबियत फिर बिगड़ी और एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एसएचओ सचेंडी प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर की शाम को ऋषभ की पत्नी सपना ने ही दो लोगों के साथ आकर पति की मौत की जांच की मांग करते हुए तहरीर दी थी. साथ आए दो लोगों को सपना ने दूर का रिश्तेदार बताया था. उन्होंने बताया कि एलएलआर अस्पताल में ही डॉक्टरों ने दवाइयों के ओवरडोज से मौत से आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दवाइयों के ओवरडोज से मौत की पुष्टि हुई, क्योंकि ओवरडोज के कारण ऋषभ के कई अंग डैमेज हो गए थे.