उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पति के वियोग में पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या - यूपी की खबरें

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में पति की मौत से दुखी महिला ने जहर खाकर जान दे दी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Kanpur news
महिला ने की आत्महत्या.

By

Published : Oct 13, 2020, 12:44 PM IST

कानपुर :जिले केघाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी क्षेत्र के एक परिवार में सोमवार देर शाम एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. 6 अक्टूबर को सड़क हादसे में हुई पति की मौत के बाद से महिला बेहद परेशान थी. इसी दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. महिला की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, पर रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई. परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति की मौत के बाद से थी गुमसुम

दरअसल, ये मामला पतारा चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है. जहां की रहने वाली रिंकी के पति पंकज की संभुआ पुल के पास बीती 6 तारीख को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद से पत्नी रिंकी गुमसुम रहने लगी थी. इसी क्रम में रिंकी ने सोमवार देर शाम अपने ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया था. इससे रिंकी की हालत काफी बिगड़ने लगी. रिंकी की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

चार साल पहले हुई थी शादी

रिंकी की शादी प्रतापपुर गांव के रहने वाले पंकज के साथ चार साल पहले हुई थी. रिंकी की एक मासूम बेटी भी है. बीती 6 तारीख को पति की दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी होने पर वह अपने ससुराल आई हुई थी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details