कानपुर: पूरे देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिले में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है. मामला सामने आने के बाद पीड़ित के पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया है.
कानपुर में मिला कोरोना का पहला मरीज, पूरे परिवार को किया गया आइसोलेट - कोरोना वायरस का कहर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है. साथ ही डॉक्टरों ने पीड़ित के पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया है.
पूरे परिवार को किया गया आइसोलेट
कानपुर महानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी के डायमंड अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह बुजुर्ग 18 मार्च को अमेरिका से लौटा था. यूएसए से आए हुए 65 वर्षीय विजय कुमार राय का पॉजिटिव रिजल्ट आने पर नगर निगम द्वारा अपार्टमेंट को सैनीटाइज कराते हुए फॉगिंग का कार्य कराया गया. वहीं विजय की पत्नी का टेस्ट नेगेटिव आया है. साथ ही डॉक्टरों ने पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर: तैनाती स्थल पर नहीं रुक रहे स्वास्थ्य अधिकारी, डीएम ने एचआरए पर लगाई रोक