कानपुर : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दलों में सबसे अधिक मंथन इसी बात पर है कि जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाए. दूसरी तरफ दावेदारों ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है. टिकट के लिए संभावित चेहरे पार्टी के दिग्गजों से करीबी जताने में लगे हैं. कानपुर में भी चुनाव की सरगर्मी नजर आने लगी है. इसी के साथ सभी दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा अभी से शुरू है. इसी क्रम में जब दो दिनों पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव कानपुर देहात में एक रैली में शामिल होने आए तो कई कयासों को पीछे छोड़ गए.
दो कद्दावर नेताओं को सपा मुखिया की तवज्जो से लग रहे कयास
कानपुर देहात में आयोजित रैली में शहर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और पूर्व विधायक सतीश निगम भी शामिल हुए थे. जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ सपा मुखिया अखिलेश यादव वहां से चेन्नई रवाना होने निकले. अचानक उन्होंने अमिताभ बाजपेई और सतीश निगम से साथ चलने के लिए कह दिया. अब पूर्व सीएम के साथ जब विधायक और पूर्व विधायक ने हवा में जो भी बातें की हों, पार्टी में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं नेताओं में किसी एक को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जा सकता है.