कानपुर:जनपद में हिमालयन गिद्ध के बाद अब सफेद उल्लू शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां बुधवार को शहर के परेड स्थित नवीन मार्केट में एक सफेद उल्लू मिला. जिसे दिखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम सफेद उल्लू को पकड़कर कानपुर प्राणी उद्यान ले गई. जहां उसका परीक्षण किया जा रहा है.
उल्लू को चिड़ियाघर ले गई टीम
कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक के.के सिंह ने बताया कि कानपुर के परेड स्थित नवीन मार्केट में सफेद उल्लू के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया है. इनके शिकार पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है. जिसकी वजह से भारत सरकार की तरफ से इनको संरक्षण भी मिला हुआ है. कहा कि अब इसे पकड़कर एक अलग पिंजरे में रखा गया है. जहां इसे लगभग 10 से 15 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही इसके बाद इसे कानपुर प्राणी उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अलग पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा.