कानपुर :सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में बारात आने से कुछ घंटे पहले होने वाली दुल्हन ने खुदकुशी कर ली. चर्चा है कि युवती इस शादी से खुश नहीं थी. बेटी की मौत से मां की तबीयत बिगड़ गई. पिता और भाई भी रोते-रोते बेहाल हो गए. के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं
महिलाओं के साथ गा रही थी मंगल गीत, बाथरूम में जाकर दी जान
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित गोपाल नगर निवासी अनमोल सिंह सेना से रिटायर होने के बाद उन्नाव के एक प्राइमरी विद्यालय में पढ़ाते हैं. अनमोल की बेटी अनुपमा की शादी बर्रा निवासी युवक से तय हुई थी. बीते 9 दिसंबर को बारात आनी थी. पिता अनमोल सिंह ने बताया कि महिलाएं घर के आंगन में मंगल गीत रही थीं. इस दौरान अनुपमा भी उनके साथ बैठी थी. उसे जयमाल के लिए तैयार होना था इसलिए नहाने की बात कहकर बाथरूम में चली गई. काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो दरवाजा खटखटाया गया. लेकिन कोई आहट नहीं मिली. जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. अनुपमा को घरवाले फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी