उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 दिन बाद गंगाजल से बुझी कानपुर की प्यास - विष्णुपुरी का लीकेज

1 दिसंबर से गंगा बैराज से बंद पानी की सप्लाई दोबारा शुरू हो गई. 9 दिन बाद दोबारा पानी मिलने के बाद कानपुर को राहत मिली. लीकेज की वजह से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिससे कानपुर के लोगों को पानी की किल्लत से जुझना पड़ा.

9 दिन बाद गंगाजल से बुझी कानपुर की प्यास
9 दिन बाद गंगाजल से बुझी कानपुर की प्यास

By

Published : Dec 11, 2020, 6:57 AM IST

कानपुर: पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने 9 दिनों बाद गुरुवार को चैन की सांस ली. अब मरम्मत के बाद गंगा बैराज से शहर वासियों को दोबारा जलापूर्ति शुरू हो गई. गंगा बैराज में लीकेज होने की वजह से जलापूर्ति बंद हो गई थी, जिसे 9 दिन बाद गुरुवार को शहर वासियों के लिए दोबारा शुरू कर दिया गया. इससे शहरवासियों को करीब 6 करोड़ लीटर जलापूर्ति होती है जो 1 दिसंबर से बंद थी. 1 दिसंबर को बैराज में फाल्ट, कंपनीबाग और विष्णुपुरी में लीकेज के चलते शहर के बड़े तबके को पानी नहीं मिल पा रहा था. वहीं मंगलवार को लीकेज सही होने के बाद दोबारा सप्लाई शुरू हुई तो फिर कुछ दिक्कतें आ गईं, जिसके बाद बुधवार देर रात तक मरम्मत का काम पूरा होने के बाद अब गुरुवार से दोबारा से सप्लाई शुरू हो गई है.


शहर के बड़े हिस्से में हो गयी थी पानी की किल्लत

1 दिसंबर से लीकेज के चलते बैराज से जलापूर्ति बंद हो गई थी. इस दौरान कंपनी बाग और विष्णुपुरी में लीकेज और बैराज प्लांट में फाल्ट होने से जलापूर्ति बंद रही. इसके चलते 10 लाख लोगों को लो प्रेशर के चलते पानी नहीं मिल पा रहा था. इसमें साकेत नगर, गोविंद नगर, निराला नगर, फूल बाग, रामबाग़, कमला टावर, बंगाली मोहाल, बेकन गंज, जनरल गंज, सर्वोदय नगर, विजय नगर समेत कई इलाकों में लोगों को पानी के प्रेशर लो होने के चलते पानी की कमी हो रही थी.

शहर को मिला 6 करोड़ लीटर पानी

मंगलवार को विष्णुपुरी का लीकेज ठीक करके सप्लाई शुरू की गई थी, जिसमें फाल्ट होने के चलते फिर सप्लाई शुरू हो गयी. गुरुवार को लीकेज पूरी तरह सही होने के बाद गंगा बैराज से अब शहर को 6 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति की जाएगी.

बुधवार को फाल्ट सही किया गया था, लेकिन कुछ दिक्कत के चलते पानी चालू नहीं हो सका, लेकिन गुरुवार से पानी की जलापूर्ति शुरू हो गयी है.

रामशरण पाल, अधीक्षण अभियंता, जल निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details