उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, अलर्ट मोड पर प्रशासन - कानपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर

कानपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. घाटों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, जो लगातार बढ़ते जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.

water level of ganga river  ganga river  water level  water level of ganga river increasing  water level of ganga river in kanpur  ganga water level in kanpur  ganga water level kanpur  kanpur news  कानपुर में गंगा का जलस्तर  गंगा का जलस्तर  बढ़ रहा गंगा का जलस्तर  उफान पर नदियां  गंगा नदी  4 लाख क्यूसेक पानी  कानपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर
कानपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर.

By

Published : Jun 21, 2021, 7:46 AM IST

कानपुर : मानसून आने से देशभर में हो रही बारिश और नदियों में आई बाढ़ के चलते अब गंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. कानपुर महानगर में भी लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बहुत तेजी के साथ गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. कानपुर में गंगा का जलस्तर 110 मीटर तक पहुंच गया है, जो अब खतरे के निशान से थोड़ी ही दूर है.

जानकारी देते संवाददाता.
पूरे देश में हो रही बारिश और छोटी नदियों में आई बाढ़ से प्रदेश के कई शहरों में तहलका मचा हुआ है. इसकी एक वजह हरिद्वार से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाना भी है, जिसका असर अब कानपुर में भी देखने को मिल रहा है. यहां गंगा के सारे घाटों में जलस्तर लगभग एक से 2 मीटर बढ़ गया है. अभी भी यह तेजी के साथ बढ़ रहा है. गंगा का बहाव भी बहुत तेज हो गया है. कानपुर के सभी घाटों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, जो गंगा के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं.
गंगा नदी.

अलर्ट जारी

जिला प्रशासन द्वारा गंगा के किनारे रह रहे लोगों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. सिंचाई विभाग के कर्मियों को भी अलग रहने के लिए कह दिया गया है. कानपुर के शिवराजपुर घाट में भी बहुत तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है. लोगों ने बताया कि शनिवार से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा दशहरा पर भारी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए भी यहां आए.

इसे भी पढ़ें:उफान पर नदियां, प्रदेश के कई शहरों में अलर्ट

लोगों का कहना है कि रविवार सुबह से ही लगभग 3 से 4 सीढ़ी गंगा का जल बढ़ चुका है और तेजी के साथ बढ़ता चला जा रहा है. जलस्तर बढ़ने की वजह हरिद्वार से छोड़ा गया पानी है. वहीं तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए गंगा बैराज के 8 गेट खोल दिए गए हैं कि ताकि पानी एक जगह इकट्ठा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details