उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल विभाग के कर्मचारी ने ट्यूबवेल में लगाया ताला, दो दिन से पानी न आने से जनता परेशान - कानपुर में पान की समस्या

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली केडीए कॉलोनी समेत अन्य घरों में जल निगम के ऑपरेटर द्वारा पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से घरों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है.

etv bharat
ट्यूबवेल पर लगा ताला

By

Published : Jul 12, 2022, 2:57 PM IST

कानपुर: जनपद के महानगर के गल्ला मंडी के वार्ड 87 के केडीए कॉलोनी, राजे नगर, मिल्लत नगर, लंकापुरी जैसे कई क्षेत्रों में सप्लाई का पानी न आने से काफी परेशान हैं. लोगों ने पार्षद मेनका सेंगर को फोन कर सूचना दी. क्षेत्र की जनता ने पार्षद को बताया कि एक कर्मचारी को 2 साल से तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके कारण उसने पानी की सप्लाई बंद कर दी है.

कर्मचारी का कहना है कि उसे 2 साल से तनख्वाह नहीं मिली है, इसीलिए उसने ताला डालकर हड़ताल पर चला गया. उसका कहना है कि जब तक उसे तनख्वाह नहीं मिलेगी, तब तक वो काम नहीं करेंगा. इस मामले पर अधिकारियों से अब तक बात नहीं हो पाई है.

पानी की सप्लाई बंद होने के मामले पर जानकारी देती पार्षद मेनका

यह भी पढ़ें:दबंग ने असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को रिवाल्वर लेकर दौड़ाया

क्षेत्रीय पार्षद मेनका सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिनों से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक नोटिस चस्पा हुआ था, जिस पर लिखा था कि तनखा ना मिलने की वजह से पानी की सप्लाई रोक दी गई है और ऑपरेटर कट आउट और ऑपरेटर रूम में ताला लगा कर चला गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय निकाला गया है कि साल का जो भी बिल जल निगम को दिया जाता है, उसमें से ऑपरेटर की तनख्वाह दी जाएगी और उसके बाद बिल का भुगतान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details