कानपुर: एक ओर जहां सूबे के सीएम लगातार यह बात कहते दिखते हैं, कि गोवंशों को संरक्षित किया जाए. गोशालाओं में उनकी बेहतर ढंग से देखभाल की जाए. वहीं, दूसरी ओर कानपुर के घाटमपुर तहसील के पतारा ब्लॉक की बरनाव वृहद गोशाला से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने शहर के प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ा दिए है.
इस वायरल वीडियो में गोशाला कर्मी एक गौवंश को ट्रैक्टर से खींचते हुए दिखाई दे रहा है. उनके इस कृत्य की जहां तमाम हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने निंदा की है. वहीं, घाटमपुर के लोगों में बहुत अधिक गुस्सा हैं. लोगों का कहना था, अगर गौवंश को किसी तरह की समस्या थी. तो कर्मी प्रशासनिक अफसरों को यह बात बता सकते थे. शुक्रवार देर शाम से यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था. हालांकि, शुक्रवार को इसका संज्ञान एसडीएम घाटमपुर रामानुज ने लिया.
डीएम तक पहुंचा मामला, बोले होगी सख्त कार्रवाई:एसडीएम घाटमपुर रामानुज के साथ ही इस मामले का संज्ञान डीएम विशाखजी ने भी लिया. उनका कहना है कि वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो कर्मी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इसी गौशाला में फैली थी गंदगी, गाय पी रहीं थीं दूषित पानी: बरनाव गौशाला के समीप रहने वाले ग्रामीणों का कहा था, कि कुछ माह पहले भी इसी गौशाला का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गौवंश दूषित पानी पीते साफ दिख रहे थे. वहीं पूरी गौशाला में चारों ओर गंदगी फैली थीं. लोगों का आरोप था कि कर्मियों को गौवंश प्रबंधन के लिए जो सरकारी धन मिलता है, उसका वो दुरूपयोग करते हैं.