कानपुर: महानगर में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ जूही पुल में शुक्रवार को बारिश के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर शनिवार को जाजमऊ में मिट्टी धंसने से सुंदरीकरण के लिए बनाई गई दीवार एक कार पर जा गिरी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बाल-बाल बचे कार सवार
कानपुर में 2 दिन से हो रही बारिश ने शहरवासियों की कमर तोड़ दी है. चारों तरफ शहर बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. शहर में पुराने घरों और जर्जर मकानों की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार को जाजमऊ टीले पर मिट्टी धंसने से दीवार कार पर गिर पड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोगों को मामूली चोटें भी आईं.