उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महानगर में बारिश से हाहाकार, कार पर गिरी दीवार, बाल-बाल बचे सवार - जाजमऊ टीले पर मिट्टी धंसने से गिरी दीवार

यूपी के कानपुर में शनिवार को एक कार पर दीवार गिर पड़ी. दीवार भारी बारिश के चलते जाजमऊ टीले पर मिट्टी धंसने से गिरी. घटना में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए.

कानपुर में कार पर गिरी दीवार

By

Published : Sep 28, 2019, 3:49 PM IST

कानपुर: महानगर में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ जूही पुल में शुक्रवार को बारिश के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर शनिवार को जाजमऊ में मिट्टी धंसने से सुंदरीकरण के लिए बनाई गई दीवार एक कार पर जा गिरी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

भारी बारिश से कार पर गिरी दीवार.

बाल-बाल बचे कार सवार
कानपुर में 2 दिन से हो रही बारिश ने शहरवासियों की कमर तोड़ दी है. चारों तरफ शहर बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. शहर में पुराने घरों और जर्जर मकानों की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार को जाजमऊ टीले पर मिट्टी धंसने से दीवार कार पर गिर पड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोगों को मामूली चोटें भी आईं.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर: जूही पुल के नीचे भारी जलभराव, डूबने से अधेड़ की मौत

आपको बता दें कि गोविंद नगर निवासी सोनू अख्तर अपने दो साथियों के साथ कानपुर से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे. जाजमऊ पुल के पहले मिट्टी धंसने से दीवार उनकी गाड़ी पर जा गिरी, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद कानपुर-लखनऊ हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details