कानपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. कानपुर लोकसभा सीट और अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान चालू हो गया. मतदान तो अभी तक सही से चल रहा है लेकिन जिला निर्वाचन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां मतदान कर्मी अभी तक अपनी डयूटी केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए हैं और अपने मतदान केंद्रों को ढूंढ रहे हैं.
कानपुर: महानगर में वोटिंग चालू, मतदान कर्मी अभी भी ढूंढ रहे हैं डयूटी केंद्र - up news
जिले की लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान तो अभी तक सही से चल रहा है. लेकिन मतदान कर्मी अभी तक अपने डयूटी केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए हैं और अपने मतदान केंद्रों को ढूंढ रहे हैं.
महानगर में वोटिंग चालू
मतदान कर्मी नहीं पहुंच पाए अभी तक अपने ड्यूटी केंद्र पर
- कानपुर लोकसभा सीट पर मतदान कर्मी अभी तक अपने मतदान केंद्रों को ढूंढ रहे हैं.
- जहां पर उनकी ड्यूटी लगी है उनको सादे पेपर पर लिख कर दे दिया गया था कि उनकी ड्यूटी किसी स्कूल में लगी है.
- जब वह स्कूल पहुंची तो उनको यह कह कर वापस भेज दिया गया कि यहां पर उनकी ड्यूटी नहीं है.
- वह सुबह से अभी तक अपने वह मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए हैं. जहां उनकी डयूटी लगी है और इधर-उधर भटक रहे हैं.
- इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है अगर मतदान कर्मी ही मतदान केंद्रों में नहीं होंगे. तो सकुशल मतदान कराने का जिम्मेदार कौन होगा.