कानपुर:घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान सुबह से जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. मतदान स्थलों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही दिखाई दे रही है. लोगों में मतदान करने का उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं इस बार महिला मतदाता भी बढ़-चढ़कर वोट डालने आ रही हैं. महिलाओं की भी लाइन सुबह से ही मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. महिलाओं का कहना है कि उनका वोट विकास के लिए है, महिला सुरक्षा के लिए है, महिला शिक्षा के लिए है.
महिलाओं का है अहम रोलघाटमपुर विधानसभा में महिला मतदाताओं का अहम रोल है. यहां पर 3 लाख 19 हजार मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 43 हजार महिला मतदाता हैं. महिला सुरक्षा महिला मतदाताओं का सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसके लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पोलिंग बूथ तक पहुंची हैं.
बेरोजगारी-महंगाई और बच्चियों की सुरक्षा और शिक्षा मुद्दाघाटमपुर विधानसभा में महिलाओं के मुख्य मुद्दे हैं बेरोजगारी. महिलाओं का कहना है कि यहां पर बेरोजगारी चरम पर है. महिलाओं का कहना है कि बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सबसे मुख्य मुद्दा है क्योंकि ग्रामीण अंचल होने के चलते यहां पर महिलाओं को शिक्षा नहीं मिल पाती है और महिला भी सुरक्षित नहीं है, जिसको लेकर उनका कहना है कि उनका यह वोट महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर है.
कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालनबूथों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराया जा रहा है. वहीं बिना मास्क के लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा और जिन लोगों के पास मास्क नहीं है, उनको मतदान केंद्र से मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
481 बूथों पर होगा मतदानघाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में 481 बूथों पर मतदान हो रहा है. आपको बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 48 रिजर्व पार्टियां भी रखी गई हैं जो किसी मतदान स्थल पर ईवीएम मशीन खराब होने पर तत्काल उसको बदलेंगी ताकि मतदान सुचारू रूप से जारी रहे.
इसके बीच है मुकाबलाघाटमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से उपेंद्र पासवान अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ कृपाशंकर संखवार, समाजवादी पार्टी ने इंद्रजीत कोरी समेत बसपा से कुलदीप संखवार हैं.