उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पांडु नदी में हत्याकर फेंका गया था संजीत का शव, उसी नदी में कूदने चल पड़ी मां - kanpur viral video

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में संजीत का शव अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. वहीं मृतक संजीत की मां अचानक घर से निकल कर उसी नदी में कूदने जा रही थीं, जिस नदी में संजीत की हत्याकर शव को फेंका गया था. इसे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Aug 2, 2020, 2:40 PM IST

कानपुर:जिले में संजीत का शव अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. वहीं रविवार सुबह संजीत की मां अचानक घर से निकल पड़ी और उसी नदी में कूदने जा रही थी, जहां संजीत को मारकर फेंका गया था. संजीत की मां का कहना था कि पुलिस मेरे बेटे को नहीं ला पा रही है तो मेरे जीने का क्या फायदा.

संजीत की मां रविवार को अचानक सुबह घर से निकल पड़ी, पांडु नदी में संजीत के मां भी कूदने जा रहे थीं. उनका कहना था कि पुलिस मेरे बेटे को तलाशने में नाकाम है तो हम जी कर क्या करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों ने उनको समझाया और घर वापस ले गए.

वायरल वीडियो.
दरअसल, लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहृर्ताओं ने हत्या कर दी थी. अपहरण के 31वें दिन गुरुवार देर रात एसएसपी ने हत्या का खुलासा किया, लेकिन एक हफ्ता होने के बाद भी शव का पता नहीं चल सका. हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस और गोताखोरों की टीम शुक्रवार सुबह से ही पांडु नदी में शव की तलाश में जुट हुई है. हत्या के खुलासे को लगभग एक सप्ताह हो रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस मृतक संजीत यादव का शव नहीं बरामद कर सकी है.22 जून को बर्रा निवासी लैब टेक्नीशियन का अपहरण हुआ था. युवक का अपहरण उसके सहकर्मी दोस्तों ने किया था. परिवार से 30 लाख रुपये की रकम मांगी गई थी. पुलिस की मौजूदगी में परिवार ने फिरौती देने की बात कही है, लेकिन पुलिस अगवा युवक को बचा नहीं पाई और उसकी हत्या हो गई. गुरुवार को पुलिस ने एक महिला सहित पांच हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और हत्या की पुष्टि की थी. कानपुर के पूर्व एसएसपी दिनेश कुमार द्वारा शुक्रवार से ही पांडु नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा था, जिसके बाद दिनेश कुमार पी. का ट्रांसफर हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details