कानपुर:जिले में संजीत का शव अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. वहीं रविवार सुबह संजीत की मां अचानक घर से निकल पड़ी और उसी नदी में कूदने जा रही थी, जहां संजीत को मारकर फेंका गया था. संजीत की मां का कहना था कि पुलिस मेरे बेटे को नहीं ला पा रही है तो मेरे जीने का क्या फायदा.
कानपुर: पांडु नदी में हत्याकर फेंका गया था संजीत का शव, उसी नदी में कूदने चल पड़ी मां - kanpur viral video
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में संजीत का शव अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. वहीं मृतक संजीत की मां अचानक घर से निकल कर उसी नदी में कूदने जा रही थीं, जिस नदी में संजीत की हत्याकर शव को फेंका गया था. इसे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो.
संजीत की मां रविवार को अचानक सुबह घर से निकल पड़ी, पांडु नदी में संजीत के मां भी कूदने जा रहे थीं. उनका कहना था कि पुलिस मेरे बेटे को तलाशने में नाकाम है तो हम जी कर क्या करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों ने उनको समझाया और घर वापस ले गए.