कानपुर:जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों का रैगिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अचानक वायरल होने के बाद हड़कंप की स्थिति हो गई. आनन-फानन में ही प्राचार्य डॉ. संजय काला ने वीडियो को संज्ञान में लिया और अज्ञात के खिलाफ स्वरूप नगर थाना में FIR दर्ज करा दी. प्राचार्य का कहना है, वीडियो वर्षों पुराना है, उसे एडिट करके वायरल किया गया है. यह मेडिकल कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है.
मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल, प्राचार्य बोले- बदनाम करने की साजिश - कानपुर की खबरें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों का रैगिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अचानक वायरल होने के बाद हड़कंप की स्थिति हो गई.
वायरल वीडियो में फर्स्ट ईयर के छात्र सिर झुकाकर कैंपस के अंदर जाते दिख रहे हैं. वहीं, एक शख्स की आवाज भी वायरल हो रही है, जो छात्रों के पीछे चल रही कार की ओर से आ रही है. उसमें शख्स छात्रों से पूछता है कि 'आप लोग किस पैरा के हो, सिर झुकाकर चलने वाले छात्र जवाब देते हैं कि क्यूं, शख्स कहता है कि अभी 26 साल जूनियर हो'. इस बात को लेकर प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है, कि 26 साल सीनियर डॉक्टर कैंपस में क्यों आएगा और रैगिंग लेगा.
पढ़ेंः खतरे में मरीजों की जान, एलएलआर अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाएं खत्म