कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने के लिए शहर में हर तरह की कवायद करने में जुटी हुई है. बावजूद इसके शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन पर इस लॉ एंड ऑर्डर का बिल्कुल भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. कई मामलों में पुलिस की भी लापरवाही बखूबी सामने आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक अपराधी जोकि एक मामले में बीते कुछ दिन पहले ही जेल भेजा गया है. कोर्ट परिसर के अंदर बेखौफ तरीके से रील बनाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी अपराधी के साथ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो कानपुर कोर्ट का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
'बस कुछ दिन और फिर तमाशा सरेआम होगा' : बादशाह गैंग के सरगना फुरकान सिद्दीकी उर्फ लेडी हाईस्कूल के छात्र से मारपीट कर वसूली और रंगदारी मांगने के आरोप मे जेल में है. इसी बीच जब गुरुवार को आरोपी फुरकान कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा तो कोर्ट के अंदर जाने से लेकर कोर्ट से बाहर आने तक बकायदा उसका एक वीडियो बनाकर उसकी रील बनाई गई. वायरल वीडियो में लिखा है, 'बस कुछ दिन और फिर तमाशा सरेआम होगा', वहीं वीडियो में गाना भी सुनाई दे रहा है कि 'मैं जिस दिन जमानत पर बाहर आऊंगा...' अब सवाल यह खड़ा होता है, कि पुलिस की मौजूदगी में एक आरोपी का इस तरीके से वीडियो बनाना कहीं ना कहीं कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की भी एक बड़ी चूक है.