उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: CAA के विरोध पर हिंसक प्रदर्शन में फूंकी गईं गाड़ियां, स्कूली छात्राएं फंसी - देश भर में विरोध

कानपुर में हिंसक भीड़ ने कई गाड़ियों को आग लगा दी. पूरी तरह से शहर में अव्यवस्था देखने को मिली. वहीं कुछ स्कूली छात्राएं भी हिंसक भीड़ के बीच फंस गईं. पुलिस पूरे मामले में सिर्फ नसीहतें देती नजर आई.

kanpur etv bharat
हिंसक प्रदर्शन फंसी स्कूली छात्राएं.

By

Published : Dec 20, 2019, 10:45 PM IST

कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जिले में भी कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने बाबूपुरवा ईदगाह मैदान के पास पुलिस की तीन बाइकों (जेब्रा) समेत चार गाड़ियां फूंक दी. साथ ही सड़क किनारे खड़े अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की. पथराव के साथ ही तमंचे से फायरिंग की और हथगोले भी फेंके. वहीं इस दौरान कुछ स्कूली छात्राएं भी हिंसा के बीच भीड़ में फंस गईं.

हिंसक प्रदर्शन में फंसी स्कूली छात्राएं.

इसी दौरान इस भीड़ में कुछ स्कूली छात्राएं फंस गई. छात्राओं ने मौके पर तैनात पुलिस से मदद मांगी, जिसके जवाब में उन्हें पुलिस ने पूछा कि तुम लोगों का घर कहां है. वहीं एक पुलिस वाला वीडियो में यह कहता सुनाई दे रहा है कि पीछे थाना है, वहां जाओ और कुछ देर इंतजार करो. परेशान बच्चियों को पुलिस वालों ने समझाया और बार-बार सुरक्षित स्थान पर जाने की नसीहत दी. पूरे वाकये के बाद छात्राओं को खुद ही घर जाना पड़ा.

पढ़ें: शुक्रवार का दिन भी लखनऊ पुलिस के लिए होगा चुनौती भरा, प्रदर्शन की संभावनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details