कानपुर: गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा के बाद जनपद में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, जिसके चलते सुबह से ही आला अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. साथ ही जगह-जगह घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
8 प्रदर्शनकारियों को लगी गोली. 8 प्रदर्शनकारियों को लगी गोली
कानपुर के साउथ इलाके के बाबूपुरववा में प्रदर्शनकारियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने का नाम नहीं ले रहे थे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे आठ लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
धारा 144 लागू होने के बाद भी प्रदर्शन
प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद भी जनपद में नमाज के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी सीएए बिल का विरोध में यतीमखाने से परेड किया. प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे . इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ आराजक तत्वों ने हिंसा फैलाने हेतु पुलिस पर पथराव कर दिया. वहीं पुलिस ने बचाव करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों पर बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
प्रदशनकारियों ने किया पुलिस पर फायरिंग
एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि नमाज के बाद लोग सड़क पर आ रहे थे, जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयाश किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. प्रदर्शन कर रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पथराव और आगजनी करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जायेगी.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में हुई हिंसा को रक्षामंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना