उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़के पक्ष की खुली पोल, बारातियों की जमकर हुई पिटाई - fraud in wedding at kanpur

कानपुर में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लड़के वालों की पोल खुलते ही लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों की जमकर पिटाई की. जानिए पूरा मामला

कल्यानपुर थाना के बाहर खड़े बाराती.
कल्यानपुर थाना के बाहर खड़े बाराती.

By

Published : Dec 13, 2020, 2:26 PM IST

कानपुर:शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के कई मामले आपने सुने और देखें होंगे, लेकिन कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने पहले तो झूठ बोलकर अपने बेटे की शादी तय की. दहेज में 7 लाख रुपये और किमती सामान मिलने के बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा. पोल खुलते ही लड़की वालों ने दुल्हा सहित बारातियों की जमकर पिटाई की.

शादी के दौरान मारपीट.

जानिए, क्या है पूरा मामला

कानपुर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने अपनी बेटी की शादी मिर्जापुर के फिरोजपुर में रहने वाले हरिओम के बेटे सुनील के साथ तय की थी. लड़की पक्ष को बताया गया कि लड़का IIT से इंजीनियरिंग किया है और पुणे में नौकरी करता है, उसकी सैलरी प्रति माह 90 हजार है. लड़की के पिता ने लड़के की नौकरी और पुणे में होने पर शादी तय कर दी. 5 दिसंबर 2020 को तिलक चढ़ा, फिर बारात मिर्जापुर से कानपुर पारस गेस्ट हाउस आई. लड़के के पिता ने तिलक में 7 लाख रुपये समान सहित दिए थे.

झूठ बोलकर कराई शादी

शनिवार (12 दिसंबर) की रात जब बारात आई, तो लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष से 2 लाख रुपये की और मांग की. तब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई. तभी लड़के के मामा बारात लेकर जाने लगे. इसी दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी. वहीं लड़की के परिजनों को पता चला कि लड़का IIT से इंजीनियरिंग करने के बजाय b.tech किया हुआ है. अतिरिक्त दहेज और झूठ बोलकर शादी करने पर दूल्हा सहित बारातियों की लड़की पक्ष वालों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला थाने तक पहुंच गया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details