कानपुर: लॉकडाउन में 40 दिन बाद खुली शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही हैं. मंगलवार सुबह भी लोगों की भीड़ दिखाई दी, लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. शराब की दुकानों पर न तो पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे और न ही सैनिटाइटेशन की व्यवस्था देखने को मिली थी. हालांकि शाम होते-होते भीड़ न के बराबर हो गई.
कानपुर: शराब की दुकानों में आज भी दिखी भीड़, मानकों की उड़ी धज्जियां - coronavirus
कानपुर में लॉकडाउन के दौरान 40 दिन बाद खुलने वाली शराब की दुकानों पर मंगलवार को भी लोग काफी पहले ही पहुंच गए. इस दौरान कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
शराब की दुकानों पर भीड़.
कानपुर महानगर में आज सुबह से फिर शराब की दुकानें खुली. सुबह शराब की दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ दिखाई दी. इस दौरान लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. पुलिस प्रशासन दुकानों में मुस्तैद नहीं दिखा और ना ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई. वहीं कुछ शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था दिखाई दी.