उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन-3 में खुली शराब की दुकानें, ठेकों पर उमड़ी भीड़ - लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन

कानपुर में लॉकडाउन-3 शुरू होते ही शराब की दुकानें खुलने लगी हैं. ऐसे में शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं.

kanpur
शराब की दुकानों पर भीड़.

By

Published : May 5, 2020, 9:22 AM IST

कानपुर:लॉकडाउन-3 में शर्तों के साथ शराब ठेके खोलने की अनुमति मिली है. सोमवार को काफी दिनों बाद शराब ठेके खुलने पर शहर के ठेकों के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं.

शराब की दुकानों पर भीड़.

पुलिसकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत
कल्याणपुर के पनकी रोड पर सोमवार को शराब ठेके खुलते ही दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सुबह से ही पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके लिए आवास विकास 3 चौकी प्रभारी आनंद द्विवेदी ने लाउड स्पीकर के जरिये लोगों से खरीदारी के दौरान 2 गज की दूरी बनाये रखने की अपील की. वहीं, बेवजह सड़कों पर गाड़ियां लिए निकले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
पनकी पॉवर हाउस के पास शराब ठेके पर शराब लेने के लिए लोगों का मेला लग गया. शराब लेने पहुंचे लोगों ने कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर दिया और कई लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. कई लोग ऐसे थे जिन्होंने न मास्क लगाया था न ही उनके पास मुंह-नाक ढंकने के लिए कोई कपड़ा था. वहीं, कई जगहों पर लोग शराब की दुकानें खुलने के पहले से ही कतारों में खड़े हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details