कानपुर: देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन के चलते देश में सब कुछ बंद है. चाहे स्कूल हों या ऑफिस हों, सभी पर ताला लगा हुआ है. वहीं स्कूलों द्वारा इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, जिसको लेकर अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
वहीं स्कूलों की इस मनमानी पर जिले में लोग लामबंद हुए और लॉकडाउन पीरियड में फीस न देने के लिए अड़े हुए हैं. अभिभावकों ने साफ कह दिया है कि वह लॉकडाउन के समय स्कूलों से मांगी जा रही फीस नहीं देंगे. इसके लिए अभिभावकों का नेतृत्व कर रहे व्यापारी नेता ने अपने खून से लिखा एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है.