कानपुर: भीतरगांव विकास खंड के देवरा गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत में काम कर रहे एक युवक का पैर अचानक अजगर पर पड़ गया. थोड़ी देर में वहां भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर लिया और वन विभाग की टीम के पहुंचने पर उनको सौंप दिया.
कानपुर: अजगर मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवाले - villagers caught python at devra village
उत्तर प्रदेश के कानपुर के देवरा गांव में शुक्रवार को एक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. ग्रमीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया.
जानकारी देता ग्रामीण युवक.
इसे भी पढ़ेंः- हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, दर्जनों यात्री घायल
शुक्रवार की शाम कुछ किसान खेतों में काम कर रहे थे. तभी खेतों में दवा डालते समय एक युवक का पांव 9 फुट लंबे अजगर पर पड़ गया, जिसके चलते खेत मे काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना वन विभाग की टीम को दी. दो घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने अजगर को खुद पकड़ लिया.