उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः तेज रफ्तार विक्रम पलटा, एक की हालत गंभीर - सड़क हादसे में कई लोग घायल

यूपी के कानपुर जिले में तेज रफ्तार विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर स्थिति मेें सीएचसी में भर्ती कराया गया.

सड़क हादसे में कई घायल
सड़क हादसे में कई घायल

By

Published : Sep 8, 2020, 4:22 PM IST

कानपुरः महानगर के घाटमपुर कोतवाली में एक तेज रफ्तार विक्रम के अनियंत्रित होकर पलट गया. विक्रम पलटते ही उसमें बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया गया.

कानपुर महानगर के घाटमपुर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. एक ऐसा ही मामला घाटमपुर कोतवाली के श्रीनगर कस्बे का है, जहां तेज रफ्तार विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया. विक्रम के पलटते ही सवारियों में हड़कंप मच गया.

टेंपो में सवार एक व्यक्ति के गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, आधा दर्जन लोगों को भी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

जिले में आए दिन घाटमपुर रोड पर सड़क दुर्घटना होती रहती है. कल भी एक भी सड़क हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार में होने के चलते चालक नहीं समझ पाया, जिसके बाद विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details