उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरे सामने आते तो मैं भी अपने पति को गोली मार देती: रिचा दुबे - विकास दुबे कानपुर

कानपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने कहा कि हमारे पास कोई करोड़ों की संपत्ति नहीं है. मीडिया से बातचीत में रिचा ने कहा कि विकास के कुकर्मो की सजा हमें न दें, परिवारजनों को चैन से रहने दिया जाए.

विकास दुबे के एनकाउंटर में रिचा दुबे का बयान.
विकास दुबे के एनकाउंटर में रिचा दुबे का बयान.

By

Published : Jul 24, 2020, 1:33 PM IST

कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. रिचा दुबे ने कहा कि विकास दुबे का कृत्य माफी के काबिल नहीं था. उनका कहना है कि मैं भी ऐसे अपराधी को गोली मार देती. मुझे देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. आगे जो भी काम होगा, मेरे लिए सही होगा.

रिचा दुबे ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना हैं. वहीं करोड़ों की संपत्ति के सवाल पर रिचा ने बताया कि अगर मेरे परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति होती तो हम सभी 16 स्क्वॉयर फीट के मकान में नहीं रहते. अपने परिवार के साथ विदेश में मकान लेकर रहते. मैं शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. शहदों के परिवार व घायल जवानों से क्षमा प्रार्थना की मांग है.

रिचा दुबे का कहना है कि विकास दुबे ने जो किया, वह गलत था. विकास के कृत्यों की सजा मुझे या मेरे परिवार को न दिया जाए. हम लोग चैन से जीना चाहते हैं. रिचा दुबे से जब जय बाजपेई और विकास दुबे के संबंधों के बारे में जब पूछा गया तो उनका कहना है कि जय से कोई खास मुलाकात नहीं हुई है. एक बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जय से मुलाकत हुई थी. रिचा ने कहा कि विकास दुबे के किसी करीबी से उनकी बात नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details