कानपुर: हरियाणा के फरीदाबाद की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि 3 जुलाई को पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विकास दुबे दो दिन तक कानपुर के शिवली में ही था.
5 लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर चौकानें वाला खुलासा हुआ है. हरियाणा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 2 जुलाई की रात दबिश देने पहुंची तीन थानों की पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने के बाद भी विकास दुबे पास के शिवली गांव में ही छुपा था.
प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी. हरियाणा के फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से कानपुर के बिकरु कांड में पुलिस की हत्या के बाद लूटी गई 2 नाइन एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है.
पुलिस ने जब मोस्टवांटेड विकास के तीन साथियों से विकास को लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि वो इतना शातिर था कि नृशंस हत्याकांड को करने के बाद भी विकास दुबे लगातार 2 दिनों तक बिकरु गांव के पास के गांव शिवली में ही छिपा रहा.
फरीदाबाद पुलिस ने विकास के साथी प्रभास जो कि बिकरु गांव का रहने वाला है, उससे पूछताछ के बाद प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी. फरीदाबाद से इस मामले में अंकुर और उसके पिता श्रवण को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, उत्तर प्रदेश एसटीएफ और राजस्थान क्राइम ब्रांच ने संयुक्त ऑपरेशन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.