कानपुर: यूपी के कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सितम्बर 2019 का बताया जा रहा है. जब विकास माती जेल से छूटने के बाद बिकरू गांव पहुंचा था. इस पर गांव में उसका जोरदार स्वागत हुआ था. इस दौरान गांव वाले विकास के समर्थन में नारे लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग नारेबाजी कर रहे हैं 'शेर हमारा छूट गया, जेल का ताला टूट गया'.
कानपुर: विकास दुबे का एक और वीडियो वायरल, जेल से छूटने पर गांव में हुआ था जोरदार स्वागत - जेल से छूटने पर विकास दुबे का हुआ था जोरदार स्वागत
कानपुर का कुख्यात आरोपी विकास दुबे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग विकास का स्वागत कर रहे हैं और उसके समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं.
जानें पूरा मामला
बता दें कि उस समय विकास दुबे के ऊपर 7 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. इसको लेकर विकास कई बार जेल भी गया था. लेकिन राजनीतिक संरक्षण, पुलिस आलाधिकारियों से अच्छे संबंध और आर्थिक रूप से मजबूत होने की वजह से वह हर मामले में बरी हो जाता था. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो सितम्बर 2019 का बताया जा रहा है. जब विकास दुबे माती जेल से छूटने के बाद बिकरू गांव पहुंचा था. इस दौरान ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया था.
गौरतलब है कि 2 जुलाई को जब पुलिस विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची तो उसने साथियों के साथ मिलकर सीओ समेत छह पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद विकास फरार हो गया और यूपी पुलिस उसकी तलाश करती रही. हालांकि इस दौरान पुलिस ने विकास के कई साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. 9 जुलाई को विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक कानपुर ले आते समय रास्ते में विकास ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया.