उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर ले सकती है पुलिस - Vikas Dubey encounter

बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी. दीप प्रकाश पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

विकास दुबे के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर
विकास दुबे के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर

By

Published : Dec 23, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊ: कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी. दीप प्रकाश पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं बुधवार को आत्मसमर्पण की सूचना पर पुलिस भी अपने मुखबिर तंत्र के भरोसे बैठी रही, लेकिन दीप प्रकाश चकमा देकर कोर्ट पहुंच गए. अब पुलिस आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. क्योंकि विकास दुबे को लेकर और बिकरु कांड मामले में भी पूछताछ काफी अहम होगी.

रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी पुलिस

विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं पुलिस गिरफ्तारी के लिए तैयार बैठी थी, लेकिन उन्हें भनक नहीं लग पाई. पुलिस ने दीप प्रकाश पर इनाम घोषित कर रखा था. कृष्णा नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में दो मुकदमें दर्ज हैं. वहीं आरोपी के सरेंडर करने पर भी पुलिस की काफी किरकिरी हुई है. पिछले हफ्ते फरार रहने के कारण आरोपी दीप प्रकाश दुबे के घर की कुर्की भी हो चुकी है. वहीं और कमिश्नरेट पुलिस प्रकाश से पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. कृष्णा नगर में मुकदमों को लेकर दीप प्रकाश से पूछताछ होगी. बिकरु कांड को लेकर संपत्ति के मामले में भी दी प्रकाश से पूछताछ होनी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details