कानपुर:संजीत अपहरण और हत्या कांड मामले में निलंबित हुए इंस्पेक्टर रंजीत राय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर रंजीत राय समारोह में अपराधी के साथ डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खाकी और अपराधियों की जुगलबंदी को लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो ने बिकरू कांड के बाद एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच कनेक्शन की पोल खोल दी है.
कानपुर: संजीत अपहरण कांड में निलंबित इंस्पेक्टर का अपराधियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल - संजीत अपहरण कांड
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में निलंबित इंस्पेक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर अपराधियों संग ठुमके लगाते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
![कानपुर: संजीत अपहरण कांड में निलंबित इंस्पेक्टर का अपराधियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल वायरल वीडियो.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8243124-thumbnail-3x2-image.bmp)
इस वीडियो में निलंबित इंस्पेक्टर चकेरी के बदमाश हसीन उर्फ राजा कालिया के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं वर्दी में इंस्पेक्टर को गोद में उठाकर डांस करने वाला दारोगा हरिओम गौतम है, जिसे तत्कालीन एसएसपी अनंत देव तिवारी ने घूस लेने के आरोप में रामादेवी चौकी से निलंबित कर दिया था. बहरहाल दारोगा बाबू की वर्तमान में कल्याणपुर थाने में तैनात हैं. वीडियो में दिख रहा दूसरा दारोगा चकेरी थाने की कोयला नगर चौकी में तैनात बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, राजा और हसीन कालिया के खिलाफ चकेरी थाने में एनडीपीएस से कई मुकदमे दर्ज हैं.