कानपुर:जिले में नर्वल थाना प्रभारी एक महिला को कपड़े फाड़कर आरोप लिखवाने की सलाह दे रहे हैं. थाना प्रभारी नर्वल का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला जमीन पर कब्जे की शिकायत करने थाना प्रभारी नवल राम अवतार से करती दिख रही है. थाने पर वादी और प्रतिवादी पक्ष दोनों मौजूद हैं. थाना प्रभारी आरोपी को डांट-फटकार लगाते हुए महिला से कह रहे हैं कि अगली बार आना तो अपने कपड़े फाड़कर आना. तब इन पर दुष्कर्म की धारा लगाऊंगा.
कानपुर: थाने में दारोगा ने किया महिला से अमर्यादित भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल - कानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला को कपड़े फाड़कर आरोप दर्ज कराने आने की सलाह देना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना नरवल के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है.
![कानपुर: थाने में दारोगा ने किया महिला से अमर्यादित भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल kanpur police news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8812195-thumbnail-3x2-im.jpg)
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो में थाना प्रभारी दिख तो नहीं रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज स्पष्ट सुनी जा सकती है. वीडियो में महिला सिपाही, पीड़ित महिला, होमगार्ड साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने थाने के एसओ राम अवतार को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.