कानपुर:जिले के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगई पुरवा में जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पार्टी में हर्ष फायरिंग
कानपुर:जिले के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगई पुरवा में जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पार्टी में हर्ष फायरिंग
मामला चकेरी थाना क्षेत्र के जगई पुरवा का है. एक युवक का बीते दिनों जन्मदिन था, उसने अपने जन्मदिन पर दोस्तों और परिचितों को पार्टी दी थी. पार्टी में डांस के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. तमंचा लहराते हुए युवक डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
इस हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. मामले में डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि पार्टी में देसी कट्टा से फायर करने के मामले में चकेरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. डीआईजी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.