उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बसपा कार्यालय में बच्चों से बनवाई जा रही रोटियां, वीडियो वायरल - child labor

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बालश्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि यह बालश्रम बसपा के कार्यालय में कराया जा रहा है.

बालश्रम
बालश्रम

By

Published : Oct 21, 2020, 1:08 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली में स्थित बसपा कार्यालय में बच्चों से बालश्रम करवाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे रोटियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं. घाटमपुर से बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार पहले भी विवादों के घेरे में रहे हैं. बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार समेत उन्नीस वाहन चालकों पर बीते शनिवार को आचार संहिता का उलंघन करने के लिए घाटमपुर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था.

बालश्रम का वीडियो वायरल.

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहले ही आचार संहिता लगाई जा चुकी है. इसके बाद भी खुद प्रत्याशी ही आचार संहिता का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. जहां बीते दिनों बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार ने रैली के दौरान 10 से ज्यादा वाहनों को ले जाकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई थीं. वहीं इस उल्लंघन के मामले में 19 वाहन चालकों समेत बसपा प्रत्यशी पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इससे पहले भी बात की जाए तो बसपा प्रत्यशी कुलदीप संखवार का विवादों से गहरा नाता रहा है.

इतना ही नहीं बसपा कार्यालय में बाल श्रम करवाने का एक वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बसपा कार्यालय में बच्चे काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बच्चे बसपा कार्यकर्ताओं के लिए रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बसपा प्रत्याशी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को इतना भी नहीं समझ में आया कि बाल श्रम एक अपराध की श्रेणी में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details