कानपुर:एक तरफ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के अस्पतालों में, विशेष रूप से कोविड-19 वार्डों में डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जो दिन रात मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. वहीं सत्ताधारी दलों के कुछ नेता उन्हें ही सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए खुद ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उर्सला अस्पताल के कंट्रोल रूम कोविड-19 में तैनात डॉ. राजीव शुक्ला के साथ भाजपा नेता अनूप अवस्थी समेत कई लोगों ने बदसलूकी की. मामले की शिकायत लेकर डॉक्टर जब रायपुरवा थाने पहुंचा तो वहां पर भी कई लोगों के लेकर पहुंचे भाजपा नेता ने फिर से बदसलूकी की.
हैरानी की बात यह है कि इस दौरान पुलिस तमाशबीन देखती रही. पीड़ित डॉक्टर की एफआईआर तक दर्ज नहीं की, जिसके बाद न्याय न मिलता देख डॉक्टर ने खुद अपनी आपबीती का वीडियो वायरल कर दिया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
कानपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, प्रशासन कर रहा ड्रोन से निगरानी
पीड़ित डॉ. राजीव शुक्ला का आरोप है कि वह किसी इमरजेंसी मामले में किसी रिश्तेदार को दवा देने जा रहे थे. इस दौरान भाजपा नेता अनूप अवस्थी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और और उनके साथ बदसलूकी और अभद्रता कर दी. डॉक्टर को सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने वाले बीजेपी नेता अनूप अवस्थी खुद भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए.