कानपुरः सरकार गरीबों को फ्री में राशन दे रही है, लेकिन कानपुर शहर में ऐसे कई कोटेदार हैं जो कार्डधारकों को तय की गई मात्रा में राशन नहीं दे रहे हैं. वहीं, कार्डधारकों द्वारा जब इस बात का विरोध किया जाता है तो कोटेदार उनसे अभद्रता करते हैं. ऐसा ही एक मामला नरवल तहसील के सवाइजपुर गांव में भी सामने आया है. यहां कोटेदार की दबंगई देखने को मिल रही है. कोटेदार लोगों को प्रति यूनिट राशन कम दे रहे हैं. वहीं, लोगों ने जब इसका वीडियो बना लिया तो कोटेदार ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि 'मेरा कुछ नहीं होगा अगली बार से 2 किलो राशन प्रति यूनिट कम कर दूंगा'.
कोटेदार का इस तरीके से अभद्रता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस पूरे मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले संज्ञान में है, जिसको लेकर जांच के आदेश दिए गए. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, शहर नरवल तहसील के सवाइजपुर गांव में कोटेदार का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया, जहां लोगों को कटौती कर राशन दिया जा रहा है. लोगों ने जब इसका वीडियो बना लिया तो उसमें कोटेदार उन्हें धमकी देते नजर आ रहा हैं. वहीं, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राशन बांटने के दौरान लोगों को प्रति यूनिट राशन कम दिया जा रहा है.