उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ATM से पैसे निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - video of fight between two parties

यूपी के कानपुर जिले में एटीएम से पैसे निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एटीएम से पैसे निकालने आये युवक और कैश वैन गार्ड के बीच मारपीट हो गई. वहीं मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

पैसे निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट.
पैसे निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Oct 15, 2020, 8:35 PM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सचान पेट्रोल पंप पर गुरुवार को दोपहर के समय कैश वैन के गार्ड और एटीएम से रुपये निकालने आए शख्स के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर हाथापाई हो गई.

सचान पेट्रोल पंप पर 3 एटीएम अलग-अलग बैंक के बने हुए हैं. इस दौरान गुरुवार को दोपहर के समय एटीएम मशीन में कैश वैन द्वारा रुपये डाले जा रहे थे कि तभी एक शख्स जबरदस्ती एटीएम में घुसने की कोशिश करने लगा, जिस पर कैश वैन के गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की और एटीएम से बाहर धकेल दिया.

वायरल वीडियो.

इस बीच एटीएम से बाहर आया शख्स गार्ड से असलहा छीनने का प्रयास करने लगा. इस बीच कई लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया, लेकिन एक बार फिर वह शख्स गाली-गलौज करते हुए गार्ड से भिड़ गया और वहां खड़े एक दूसरे शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वहां मौजूद कैश वैन के गार्ड और अन्य लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बर्रा इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि अभी मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details