कानपुर : कोरोना महामारी के बाद छात्रों की पढ़ाई के लिए सरकारी-प्राईवेट सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. लेकिन पढ़ाई के नाम पर बच्चों से श्रम कराया जाता है. यह मामला कानपुर के एक सरकारी इंटर कॉलेज का है. यहां कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से ट्रक में बोर्ड की कॉपियां रखवाई गईं. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में छात्र यूनिफॉर्म पहने ट्रक पर कॉपियां चढ़ाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जिले के गोविंदनगर स्थित चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज का है.
कानपुर में गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की कॉपियां सुरक्षित रखी गई थीं. कॉपियों को लेने के लिए नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज त्रिवेदी चाचा नेहरू इंटर कॉलेज पहुंचे थे. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को ले जाने के लिए प्रधानाचार्य ट्रक लेकर आये थे. इसी ट्रक में कॉपी ले जानी थी. ट्रक इंटर कॉलेज के बाहर खड़ा था. वहीं, ट्रक पर कॉपियों का बंडल लोड करने वाला कोई भी पल्लेदार मौजूद नहीं था. या यूं कहें कि इस कार्य के लिए कॉलेज प्रशासन ने कोई भी पल्लेदार लाने की कोशिश नहीं की.