उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल: कानपुर में दारोगा ने कहा- SO से लेकर CO तक जाती है रकम - बिठूर थाना

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा एसओ और सीओ सहित पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 12, 2020, 12:43 PM IST

कानपुर: बिठूर थाने में तैनात एक दारोगा का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा ने एसओ और सीओ सहित पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाया है. इसका संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने दारोगा को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वायरल वीडियो.

दरअसल, मैनपुरी जिले के निवासी दारोगा सूरज सिंह चौहान बिठूर थाने में तैनात हैं. रविवार को दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कार में बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि कोई भी काम फ्री में नहीं होता है. हर काम का दाम होता है. इसकी रकम एसओ से लेकर सीओ तक जाती है. 50 फीसदी रकम सीओ और 50 फीसदी रकम में एसओ व सिपाहियों को भी हिस्सा देना पड़ता है.

वीडियो में दारोगा सूरज सिंह चौहान बिठूर खुद को एक भाजपा विधायक का रिश्तेदार बता रहे हैं. साथ ही पुलिस अधिकारियों को गालियां भी दे रहे हैं. पूरा वीडियो 10 मिनट 26 सेकेंड का है. वहीं वीडियो में दारोगा ने पुलिस महकमे पर कई गंभीर आरोप लगाया है. दारोगा का कहना है कि यही हाल शहर के सभी थाने का है.

वहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी अनंत देव तिवारी ने दारोगा को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं. अनंत देव तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details