कानपुर: बिठूर थाने में तैनात एक दारोगा का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा ने एसओ और सीओ सहित पूरे पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाया है. इसका संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने दारोगा को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, मैनपुरी जिले के निवासी दारोगा सूरज सिंह चौहान बिठूर थाने में तैनात हैं. रविवार को दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कार में बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि कोई भी काम फ्री में नहीं होता है. हर काम का दाम होता है. इसकी रकम एसओ से लेकर सीओ तक जाती है. 50 फीसदी रकम सीओ और 50 फीसदी रकम में एसओ व सिपाहियों को भी हिस्सा देना पड़ता है.