कानपुर: जिले के बिकरू गांव में बीते दिनों हुई खूनी घटना के बाद विकास दुबे का नाम इतना चर्चित हो चुका है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश की नजर ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजरें इस खूनी दरिंदे पर टिकी हुई हैं. इसी कड़ी में विकास दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को इस एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है कि विकास किस तरह अपना दबदबा कायम रखता था और किन लोगों की शह पर अपने काम करवाता था. इस वीडियो में विकास उन विधायकों समेत कई ब्लॉक प्रमुखों का नाम लेता दिख रहा है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद ये तमाम नेता अपनी सफाई बयां कर रहे हैं.
कौन है अपराधी विकास दुबे?
1990 के दशक में उसने पहली हत्या करके क्राइम की दुनिया में पहला कदम रखा था. फिर 2001 में तत्कालीन भाजपा सरकार के दर्जा प्राप्त श्रम राज्य मंत्री संतोष शुक्ला को शिवली थाने में ही मार दिया. इस हत्याकांड के बाद अपराध की दुनिया में उसका बड़ा नाम हो गया. बीते गुरुवार की रात को विकास दुबे ने एक बार फिर आतंक का बड़ा सबूत पेश किया. जहां दबिश देने के लिए आई पुलिस टीम पर हमला कर उसने और उसके साथियों ने पुलिस वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें आठ पुलिस वाले शहीद हो गए. इसके बाद से ही पुलिस विकास की तलाश में जुटी है और छापेमारी कर रही है.