उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के राजनैतिक संबंधों का वीडियो वायरल, बीजेपी विधायकों ने दी सफाई - विकास दुबे को लेकर बीजेपी विधायकों की सफाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए मुठभेड़ हत्याकांड के बाद विकास दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 2017 का है. इस वीडियो में विकास कुछ ब्लॉक प्रमुख, प्रधान और बिठूर और बिल्हौर के विधायकों का नाम लेकर अपने संबंधों की बात कह रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है.

विकास दुबे
विकास दुबे

By

Published : Jul 6, 2020, 5:45 PM IST

कानपुर: जिले के बिकरू गांव में बीते दिनों हुई खूनी घटना के बाद विकास दुबे का नाम इतना चर्चित हो चुका है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश की नजर ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजरें इस खूनी दरिंदे पर टिकी हुई हैं. इसी कड़ी में विकास दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को इस एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है कि विकास किस तरह अपना दबदबा कायम रखता था और किन लोगों की शह पर अपने काम करवाता था. इस वीडियो में विकास उन विधायकों समेत कई ब्लॉक प्रमुखों का नाम लेता दिख रहा है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद ये तमाम नेता अपनी सफाई बयां कर रहे हैं.

कौन है अपराधी विकास दुबे?
1990 के दशक में उसने पहली हत्या करके क्राइम की दुनिया में पहला कदम रखा था. फिर 2001 में तत्कालीन भाजपा सरकार के दर्जा प्राप्त श्रम राज्य मंत्री संतोष शुक्ला को शिवली थाने में ही मार दिया. इस हत्याकांड के बाद अपराध की दुनिया में उसका बड़ा नाम हो गया. बीते गुरुवार की रात को विकास दुबे ने एक बार फिर आतंक का बड़ा सबूत पेश किया. जहां दबिश देने के लिए आई पुलिस टीम पर हमला कर उसने और उसके साथियों ने पुलिस वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें आठ पुलिस वाले शहीद हो गए. इसके बाद से ही पुलिस विकास की तलाश में जुटी है और छापेमारी कर रही है.

विकास दुबे का वीडियो वायरल.

क्या बोले बिठूर विधायक अभिजीत सिंह 'सांगा' ?
विकास दुबे का 2017 का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह नाम लेते हुए कह रहा है कि उसकी इन विधायकों से फोन पर बात और मुलाकातें भी होती थीं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. सफाई देते हुए विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि यह वीडियो 2017 का है, जिसमें विकास दुबे से एसटीएफ पूछताछ कर रही है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरा इस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं हमेशा विकास दुबे के खिलाफ रहा हूं.

बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा.

क्या बोले विधायक भगवती सागर
वायरल वीडियो को लेकर बिल्हौर विधायक भगवती सागर का कहना है कि मुझे चुनाव में हराने के लिए विकास दुबे ने काफी लंबी रैली निकाली थी और मेरे वोटरों को वोट डालने तक नहीं जाने दिया था. बीजेपी विधायक ने कहा कि विकास ने मेरे खिलाफ साजिश भी रची थी. उनका यह भी कहना है कि अगर मैंने आज तक किसी भी अधिकारी को इसके लिए फोन किया हो या फिर कभी भी इस व्यक्ति से संबंध रहा हो तो मुझे सख्त से सख्त सजा दी जाए.

सफाई देते विधायक भगवती सागर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details