कानपुर:जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में गांव के कुछ दबंगो द्वारा एक दिव्यांग महिला से मुकदमा वापस लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का पुलिस पर आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी दबंगो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, गांव के दबंग उसको ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
दरअसल, घटना एक माह पहले की है. बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में दबंगो ने किसी बात को लेकर एक राय होकर दिव्यांग महिला व उसके परिजनों पर हमला कर दिया था. जिसमें दिव्यांग महिला गीता के पति व सास मालती और देवर के गंभीर चोटें आईं थी. जिसकी शिकायती पत्र पुलिस को देने के बाद दबंगो के खिलाफ बिल्हौर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन दबंग आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का आए दिन दबाव बना रहे हैं.