उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, न्याय के लिए दर-बदर भटक रही विकलांग महिला - सीओ कार्यालय कानपुर

कानपुर जिले में एक विकलांग महिला न्याय के लिए पुलिस थाने और उच्च अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

etv bharat
बिल्हौर थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 10, 2022, 4:03 PM IST

कानपुर:जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में गांव के कुछ दबंगो द्वारा एक दिव्यांग महिला से मुकदमा वापस लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का पुलिस पर आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी दबंगो पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, गांव के दबंग उसको ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

दरअसल, घटना एक माह पहले की है. बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में दबंगो ने किसी बात को लेकर एक राय होकर दिव्यांग महिला व उसके परिजनों पर हमला कर दिया था. जिसमें दिव्यांग महिला गीता के पति व सास मालती और देवर के गंभीर चोटें आईं थी. जिसकी शिकायती पत्र पुलिस को देने के बाद दबंगो के खिलाफ बिल्हौर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन दबंग आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का आए दिन दबाव बना रहे हैं.

पढ़ेंः जौनपुरः सड़क निर्माण के दौरान हुई जमकर मारपीट, जिला पंचायत सदस्य सहित 2 घायल

पीड़िता गीता के पति की हालत गंभीर है जिसका इलाज वह जमीन को गिरवी रख करा रही है. थाने व सीओ कार्यालय आकर गुहार लगाने के बावजूद उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. दिव्यांग होने के चलते आने-जाने में उसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए वह कई बार फोन पर अपनी पीड़ा को जिले में बैठें उच्च अधिकारियों को भी सुना चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details