कानपुर:जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लव जिहाद का मामला सामने आया है. सोमवार को पीड़िता अपने वकील के साथ पहुंची एसपी साउथ के कार्यालय पहुंची, जहां पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की. युवती ने जेल में बंद अपराधी के भाई से अपनी जान का खतरा भी बताया है.
कानपुर: सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता - कानपुर में धर्म परिवर्तन मामला
यूपी के कानपुर जिले में एक युवती पर उसके परिचित युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद घायल पीड़िता ने सोमवार को एसपी साउथ के कार्यालय पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग की है.
![कानपुर: सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8798345-thumbnail-3x2-img00.jpg)
एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता
जानकारी देते एसपी.
जानें पूरा मामला...
महानगर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक शीबू से सचिन बनकर युवती को फंसाया और उसको प्रताड़ित करने लगा. पीड़ित युवती का आरोप है कि मामला सामने आने के बाद वह अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाता था.