कानपुर : कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बंगला चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित बैंक में शातिर ने दिव्यांग बुजुर्ग को निशाना बनाया. शातिर टप्पेबाज 50 हजार की टप्पेबाजी करके बैंक से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
लाल बंगला चौकी के चंद कदम दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बुजुर्ग के साथ यह घटना घटी. मूलरूप से फतेहपुर का रहने वाला सुकरू चकेरी के चंद्र नगर जगईपुरवा में अपने परिवार के साथ रहता है. पीड़ित गैस वाले गुब्बारे बेचने का काम करता है.
शातिर टप्पेबाज ने बैंक के अंदर बुजुर्ग को बनाया निशाना, जानिए क्या है मामला - लाल बंगला चौकी
लाल बंगला चौकी से चंद कदम दूर स्थित बैंक में शातिर ने दिव्यांग बुजुर्ग को निशाना बनाया. बुजुर्ग बैंक ऑफ इंडिया में 50 हजार जमा करने गया था. वहीं, पीड़ित ने चकेरी थाना क्षेत्र की लाल बंगला चौकी में शिकायत की है.
बुधवार को पीड़ित बैंक ऑफ इंडिया में 50 हजार जमा करने गया था. उसने बैंक में एक युवक से फॉर्म भरवाया. इसके बाद शातिर बुजुर्ग के साथ जमा काउंटर पर रुपये जमा करवाने गया. शातिर ने बुजुर्ग को जमा पर्ची में अंगूठा लगाने की बात की. बुजुर्ग अंगूठा लगाकर काउंटर पर पंहुचा तो पता चला कि शातिर काउंटर में बैठी महिला से रुपये लेकर फरार हो चूका था. वहीं, पीड़ित ने चकेरी थाना क्षेत्र की लाल बंगला चौकी में शिकायत की है.
यह भी पढ़ेःइंडियन बैक की शाखा में 1 लाख 17 हजार की लूट, असलहा लहराते फरार हो गए बदमाश